आईएसआई (ISI) का नया प्रमुख नियुक्त

प्रश्न-पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) का महानिदेशक निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?
(a) असीम मुनीर
(b) साहिर शमशद मिर्जा
(c) अमीर अब्बासी
(d) फैज हमीद
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2019 को लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को सेना द्वारा पाकिस्तान की जासूसी संस्था इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
  • हमीद इससे पूर्व आईएसआई (ISI) के काउंटर इंटेलीजेंस विंग के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं।
  • वर्ष 1948 में आईएसआई (ISI) का गठन स्वतंत्र इकाई के रूप में किया गया था। जिसका उद्देश्य देश के खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने तथा बाहरी खुफिया जानकारी एकत्रित करना था।
  • वर्ष 1950 में इस संस्था को देश के अंदर और बाहर पाकिस्तानी हितों की सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा का कार्य दिया गया।
  • वर्तमान में इसका मुख्यालय पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.dawn.com/news/1488568
https://www.thehindu.com/news/international/lt-gen-faiz-hameed-is-new-isi-chief/article27958349.ece
https://www.firstpost.com/world/lt-gen-faiz-hameed-is-new-chief-of-pakistans-isi-appointment-among-several-changes-in-postings-of-top-officials-6822421.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Inter-Services_Intelligence