विश्व वन्यजीव दिवस

World Wildlife Day, 2017

प्रश्न-‘विश्व वन्यजीव दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 2 मार्च
(b) 1 मार्च
(c) 4 मार्च
(d) 3 मार्च
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ (World Wildlife Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘युवा की आवाज सुनें’ (Listen to The Young Voices) है।
  • उल्लेखनीय है कि 20 दिसंबर, 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 68 वीं महासभा में वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं वनस्पति के लुप्तप्राय प्रजाति के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु 3 मार्च को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक
http://wildlifeday.org/