दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट

Indian Blind Cricket Team does it again; lifts the T20 World Championship for the second time

प्रश्न-12 फरवरी, 2017 को संपन्न दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट किस देश ने जीत लिया?
(a) पाकिस्तान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट, 2017 भारत में संपन्न। (30 जनवरी से 12 फरवरी, 2017)
  • फाइनल मैच-एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू।
  • मेजबान भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 9 विकेट से पराजित कर दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीत लिया। (भारतीय कप्तान-अजय कुमार रेड्डी)
  • इससे पूर्व वर्ष 2012 में भी भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पराजित किया था।
  • पाकिस्तान ने इस फाइनल में निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन बनाए।
  • भारत ने 17.4 ओवरों में 1 विकेट पर 200 रन बनाकर लक्ष्य को प्रापत कर लिया।
  • फाइनल के मैन ऑफ द मैच-प्रकाश जयराम्मैया (भारत)
  • ‘मैन ऑफ द सीरीज’-बदर मुनीर (पाकिस्तान), टूर्नामेंट में सर्वाधिक 570 रन।
  • भारत ने वर्ष 2014 में 40 ओवरों का विश्व कप जीता है।
  • प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, द.अफ्रीका, श्रीलंका एवं वेस्टइंडीज की टीमों ने भाग लिया।
  • क्रिकेट ऐसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया द्वारा आयोजित इस टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर राहुल द्रविड़ थे।

संबंधित लिंक
https://www.sportskeeda.com/cricket/indian-blind-cricket-team-does-again-lifts-the-t20-world-championship-second-time
http://www.espncricinfo.com/ci/content/story/1082284.html