विश्व वन्यजीव कोष भारत एवं डिस्कवरी इंडिया के मध्य सहयोग

प्रश्न-हाल ही में विश्व वन्यजीव कोष, भारत एवं डिस्कवरी इंडिया ने वन निदेशालय, पश्चिम बंगाल सरकार के साथ किसके संरक्षण के लिए भागीदारी की है?
(a) सुंदरवन
(b) कोलकाता के शहरी पर्यावरण
(c) पश्चिम बंगाल में प्रदूषण नियंत्रण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2019 में विश्व वन्यजीव कोष, भारत (WWF, India) एवं डिस्कवरी ने वन निदेशालय, पश्चिम बंगाल एवं सुंदरवन के स्थानीय समुदायों के साथ एक कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए भागीदारी की है।
  • उक्त कार्यक्रम के तहत विश्व के इकलौते मैंग्रोव बाघ पर्यावास सुंदरवन का संरक्षण किया जाएगा।
  • कार्यक्रम के तहत पर्यावास प्रबंधन को प्राथमिकता, मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी और भारतीय सुंदरवन में लोचशील समुदायों के प्रति एकीकृत दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।
  • उक्त कार्यक्रम का लक्ष्य बाघों की आबादी, उनके शिकार एवं उनके पर्यावास का प्रभावी प्रबंधन और मानव-बाघ संघर्ष कम करने के लिए वन निदेशालय की सहायता करना है।
  • यह कार्यक्रम पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील और जलवायु रूप से सुभेद्य सुंदरवन क्षेत्र में लोचशील समुदायों के निर्माण हेतु पंचायतों की सहायता से क्रियान्वित किया जाएगा।
  • सुंदरवन में कार्यान्वित की जा रही परियोजना वैश्विक आंदोलन ‘‘प्रोजेक्ट सी.ए.टी.-कंजर्विंग एंकर्स फॉर टाइगर्स’’ का भाग है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें
https://www.thehindubusinessline.com/news/discovery-wwf-tie-up-to-preserve-sundarbans/article29131762.ece
https://www.wwfindia.org/news_facts/?18561/Building-a-sustainable-future-for-people–wildlife-in-the-Sundarbans