विश्व लूपस दिवस

world lupus day 2017

प्रश्न-‘विश्व लूपस दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 मई
(b) 13 मई
(c) 10 मई
(d) 9 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 मई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व लूपस दिवस’ (World Lupas Day) मनाया गया।
  • इस दिवस का उद्देश्य लोगों को लूपस बीमारी के बारे में जागरूक करना है।
  • यह बीमारी रूमेटालॉजी का ही एक रूप है जो सबसे ज्यादा महिलाओं में होती है।
  • लूपस एक स्वप्रतिरक्षित (Autoimmune) रोग है जो कि शरीर के किसी भी भाग की क्षति पहुंचा सकता है।
  • इस बीमारी का प्रभाव सर से पांव तक होता है।
  • बुखार आना, मुंह में छाले आना, स्किन पर चकत्ते आना, पेट में दर्द होना, जोड़ों में सूजन होना, बालों का झड़ना आदि इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं।
  • इस बीमारी की कोई चिकित्सा उपलब्ध नहीं है।

संबंधित लिंक
http://www.worldlupusday.org/
http://www.worldlupusday.org/about-us.html
https://www.gstatic.com/healthricherkp/pdf/lupus_hi_IN.pdf