पाकिस्तान और ईरान के मध्य संयुक्त सीमा आयोग

Pak-Iran border commission formed

प्रश्न-पिछले माह ईरान बॉर्डर गार्ड्स फर हमला हुआ था। ईरानी सेना के अनुसार यह हमला किस आतंकवादी संगठन ने किया गया था?
(a) जैश-ए-अदल
(b) जैश-ए-मोहम्मद
(c) तालिबान
(d) आईएसआईएस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 मई, 2017 को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने पाकिस्तान और ईरान संयुक्त सीमा आयोग के गठन की घोषणा की।
  • इस आयोग में दोनों देशों के 4-4 सदस्य शामिल होंगे।
  • आयोग का गठन सीमा मुद्दों के बेहतर व्यवस्था हेतु किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि, ईरानी सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी ने कुछ दिन पूर्व पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि वे सीमा पर नियंत्रण रखे, आतंकवादियों को गिरफ्तार करें तथा इनके बेस कैंपो को बन्द करें अन्यथा ईरानी सेना उसकी सीमा में घुसकर उनको नष्ट करेगी।
  • ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पूर्व ईरानी बॉर्डर गार्ड्स के ऊपर सिस्तान-बलूचिस्तान सीमा पर आतंकवादियों ने हमला कर 9 जवानों और 2 अन्य को मार दिया था। ईरानी सेना के अनुसार ये हमला पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-अदल (Jaish-e-adl) ने किया था।
  • जैश-ए-अदल एक सुन्नी आतंकवादी संगठन है।

संबंधित लिंक
http://nation.com.pk/national/11-May-2017/pak-iran-border-commission-formed
http://www.irna.ir/en/News/82524419/
http://www.jagran.com/news/world-pak-and-iran-set-up-joint-border-commission-amid-tensions-16006582.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/pakistan-iran-set-up-joint-border-commission-amid-tensions/articleshow/58623877.cms