विश्व लीवर (यकृत) दिवस

प्रश्न-‘विश्व लीवर (यकृत) दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 18 अप्रैल
(b) 17 अप्रैल
(c) 21 अप्रैल
(d) 19 अप्रैल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व लीवर (यकृत) दिवस’ (World Liver Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) -“Riding New Waves in Liver Diagnosis, Staging & Treatment” था।
  • यह दिवस लीवर से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
  • लीवर, मस्तिष्क को छोड़कर शरीर का सबसे जटिल और दूसरा सबसे बड़ा अंग हैं।
  • यह शरीर के पाचन तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • लीवर के अन्य प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं-
  • संक्रमणों और बीमारियों से लड़ना।
  • रक्त शर्करा (Blood Sugar) को नियमित करना।
  • शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालना।
  • कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करना।
  • रक्त के थक्के (अधिक मोटा/गाढ़ा करना) के निर्माण में सहायता करता है।
  • पित्त रस (एक तरल जो वसा को तोड़ने तथा पाचन में सहायक होता है) का स्त्रावण करना।

संबंधित लिंक
https://www.nhp.gov.in/World-liver-day_pg
http://indianexpress.com/article/lifestyle/health/world-liver-day-2018-foods-that-are-good-for-your-liver-5142671/