विश्व में खाद्य सुरक्षा एवं पोषण की स्थिति, 2018

प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ‘द स्टेट ऑफ फूड सेक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन इन द वर्ल्ड, 2018’ नामक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में विश्व में अल्पपोषित (Undernourished) लोगों की अनुमानित संख्या क्या है?
(a)  721 मिलियन
(b) 821 मिलियन
(c)  921 मिलियन
(d) 1021 मिलियन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2018 को ‘विश्व में खाद्य सुरक्षा एवं पोषण की स्थिति, 2018’ (The State of Food Security & Nutrition in the World, 2018) नामक रिपोर्ट जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र के विशिष्ट अभिकरण एफएओ (FAO: Food & Agriculture Organization), आईएफएडी (International Fund for Agricultural Development), यूनिसेफ (UNICEF), डब्ल्यूएचओ (WHO) तथा डब्ल्यूएफपी (WFP: World Food Programme) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है।
  • यह रिपोर्ट सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की रूपरेखा के अंतर्गत विश्व में भुखमरी एवं कुपोषण को समाप्त करने की दिशा में हो रही प्रगति का आकलन प्रस्तुत करती है।
  • उल्लेखनीय है कि सतत विकास लक्ष्यों के अंतर्गत लक्ष्य-2 (Goal-2) शून्य भुखमरी (Zero Hunger) की स्थिति को प्राप्त करने से संबंधित है।
  • लक्ष्य-2 के तहत विश्व में वर्ष 2030 तक भुखमरी एवं कुपोषण के सभी रूपों को समाप्त करना जबकि खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा दिया जाना है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 से विश्व में अल्पोषित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
  • वर्ष 2017 में विश्व में अल्पपोषित लोगों की अनुमानित संख्या 821 मिलियन है।
  • इसका अर्थ यह है कि विश्व में प्रत्येक 9 में से 1 व्यक्ति को पर्याप्त भोजन उपलब्ध नहीं है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 में विश्व में अल्पपोषित लोगों की कुल संख्या 804 मिलियन दर्ज की गई थी।
  • वर्ष 2017 में विश्व की जनसंख्या में अल्पपोषित लोगों का हिस्सा 10.9 प्रतिशत था।
  • अफ्रीका की लगभग 21 प्रतिशत जनसंख्या अल्पपोषित है, जो विश्व में सर्वाधिक है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, एशिया की लगभग 515 मिलियन (11.4%) जनसंख्या अल्पपोषित है।
  • भारत में 5-19 वर्ष के लगभग 25 प्रतिशत स्कूल छात्र दुबलापन (Thinness) की समस्या से ग्रसित हैं, जो विश्व में सर्वाधिक है।

लेखक सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक…
http://www.fao.org/3/I9553EN/i9553en.pdf
http://www.fao.org/state-of-food-security-nutrition/en/
https://data.unicef.org/resources/sofi-2018/