भारतीय लड़ाकू विमान तेजस का पहली बार हवा में ईंधन भरने का सफल परीक्षण

India joins elite club as first ever mid-air refuelling of Tejas carried out

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस लड़ाकू विमान में हवा में ईंधन भरने का सफल परीक्षण किया गया?
(a)  मिग-29
(b) मिराज-2000
(c)  तेजस
(d) जगुआर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय वायुसेना ने 4 सितंबर, 2018 को स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान तेजस (LSP8) में पहली बार सफलतापूर्वक हवा में ईंधन भरने का परीक्षण किया।
  • रूस निर्मित IL-78 MKI टैंकर विमान द्वारा तेजस MK-1 लड़ाकू विमान में ईंधन भरा गया।
  • 20,000 फीट की ऊंचाई पर तेजस विमान में टैंकर विमान द्वारा 1900 किलोग्राम ईंधन भरा गया।
  • इस मिशन के दौरान तेजस का संचालन ग्रुप कैप्टन जोशी और IL-78 MKI टैंकर विमान का संचालन विंग कमांडर सिद्धार्थ सिंह कर रहे थे।
  • LCA (Light Combat Aircraft) तेजस Hindustan Aeronautics Ltd. द्वारा विकसित हल्का लड़ाकू जेट विमान है। इस विमान का आधिकारिक नाम ‘तेजस’ मई 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा रखा गया था।
  • तेजस विमान 50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है।
  • तेजस विमान में हवा से हवा में मार करने वाली डर्बी मिसाइल (Derby Missile) समाहित की गई है।

लेखक-प्रभात सिंह

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-joins-elite-club-as-first-ever-mid-air-refuelling-of-tejas-carried-out/articleshow/65756674.cms
https://rstv.nic.in/india-joins-elite-club-first-ever-mid-air-refuelling-tejas-carried.html
https://hal-india.co.in/Maiden%20Mid-air/ND__239