भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच पहली त्रिपक्षीय उपविदेश-मंत्री स्तरीय बैठक, 2018

Joint Statement of the Trilateral Meeting of the Islamic Republic of Afghanistan, the Islamic Republic of Iran and the Republic of India

प्रश्न-हाल ही में भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच पहली त्रिपक्षीय उपविदेश-मंत्री स्तरीय बैठक कहां संपन्न हुई?
(a)  तेहरान
(b) नई दिल्ली
(c)  काबुल
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2018 को भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच पहली त्रिपक्षीय उपविदेश-मंत्री स्तरीय बैठक काबुल, अफगानिस्तान में संपन्न हुई।
  • अफगानिस्तान के उपविदेश मंत्री हेकमत खलील करजई ने बैठक की अध्यक्षता की।
  • इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव विजय गोखले ने किया।
  • जबकि ईरानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उपविदेश मंत्री अब्बास अराघची ने किया।
  • इस त्रिपक्षीय बैठक में चाबहार बंदरगाह परियोजना के कार्यान्वयन और आतंकवाद पर सहयोग को गहरा बनाने के तरीकों सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/30378/Joint+Statement+of+the+Trilateral+Meeting+of+the+Islamic+Republic+of+Afghanistan+the+Islamic+Republic+of+Iran+and+the+Republic+of+India