विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

World Mental Health Day 2018

प्रश्न-‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 8 अक्टूबर
(b) 12 अक्टूबर
(c) 10 अक्टूबर
(d) 9 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ (World Mental Health Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘बदलती दुनिया में युवा लोग और मानसिक स्वास्थ (Young People and Mental Health in a Changing World)” है।
  • इस दिवस का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है।




  • गौरतलब है कि भारत सरकार ने जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम-मुख्य कार्यान्वयन इकाई से सबके लिए न्यूनतम मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल की उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 1982 में ‘राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम’ (NMHP) की शुरुआत की थी।
  • इसका उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को एकीकृत करना और सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल की ओर बढ़ना है।
  • 10 अक्टूबर, 2014 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति की घोषणा की गई।
  • देश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने हेतु ‘मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 ’ लाया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
http://www.euro.who.int/en/health-topics/noncommunicable-diseases/mental-health/news/news/2018/10/young-people-and-mental-health-in-a-changing-world-world-mental-health-day-2018
https://mohfw.gov.in/sites/default/files/9903463892NMHP%20detail_0_2.pdf