विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस

World Day Against Trafficking in Persons

प्रश्न-‘विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 28 जुलाई
(b) 30 जुलाई
(c) 25 जुलाई
(d) 31 जुलाई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जुलाई, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस’, (World Day Against Trafficking in Persons) मनाया गया।
  • मुख्य विषय (Theme)-“Committed to the Cause – Working on the Frontline To End Human Tafficking”.
  • उद्देश्य-मानव तस्करी को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
  • मादक पदार्थों और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय (UNODC) के आंकड़ों के अनुसार, तस्करी की पीड़ितों में 49 प्रतिशत महिलाएं तथा 23 प्रतिशत लड़कियां है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/observances/end-human-trafficking-day

https://www.unodc.org/endht/en/statements.html#:~:text=30%20July%20is%20United%20Nations,help%20end%20this%20terrible%20crime.