भारत एयर फाइबर का उद्घाटन

Shri Sanjay Dhotre inaugurates BHARAT AIRFIBER , a last mile telecom connectivity solution based on Radio Network

प्रश्न-2 अगस्त, 2020 को केंद्रीय संचार एवं आईटी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहां रेडियो नेटवर्क पर आधारित संपूर्ण दूरसंचार कनेक्टिविटी भारत एयर फाइबर का उद्घाटन किया?
(a) अकोला, महाराष्ट्र
(b) गुरुग्राम, हरियाणा
(c) वाराणसी, उ.प्र.
(d) इंदौर, म.प्र.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त, 2020 को केंद्रीय संचार एवं आईटी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने अकोला, महाराष्ट्र में रेडियो नेटवर्क पर आधारित संपूर्ण दूरसंचार कनेक्टिविटी भारत एयर फाइबर का उद्घाटन किया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत एयर फाइबर सेवाएं भारत संचार निगम लि. (BSNL) द्वारा भारत सरकार डिजिटल इंडिया पहलों के एक हिस्से के रूप में प्रस्तुत की गई है।
  • इसका लक्ष्य बीएसएनएल एक्सचेंज से 20 किमी. के दायरे में वायरलेस कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है।
  • गौरतलब है बीएसएनएल (BSNL) टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स (TIP) की सहायता से सबसे सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराती है।
  • बीएसएनएल 100 MBPS स्पीड तक भारत एयर फाइबर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1642996