विश्व मानवतावादी दिवस

World Humanitarian Day

प्रश्न-‘विश्व मानवतावादी दिवस’ (World Humanitarian Day) कब मनाया जाता है?
(a) 16 अगस्त
(b) 17 अगस्त
(c) 19 अगस्त
(d) 14 अगस्त
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2015 को पूरे विश्व में ‘विश्व मानवातावादी दिवस’ (World Humanitarian day) मनाया गया।
  • वर्ष 2015 में इस दिवस का विषय (Theme)-“Inspiring the World’s Humanity” था।
  • उल्लेखनीय है कि दिसंबर, 2008 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2003 में इराक के बगदाद में हुए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर बम विस्फोट के दिन ही इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया था।
  • विश्व मानवतावादी दिवस उस भावना के उत्सव का अवसर है जो मानवतावादी कार्यों के लिए प्रेरित करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/humanitarianday/
http://www.un-expo.org/en/un-days/world-humanitarian-day
http://www.worldhumanitarianday.org/en