विश्व मलेरिया दिवस

World Malaria Day 2017`

प्रश्न-25 अप्रैल, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या है?
(a) भविष्य में निवेश करें, मलेरिया को हराएं
(b) अच्छे के लिए मलेरिया खत्म करें
(c) मलेरिया को हराएं
(d) मलेरिया को रोकें
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 अप्रैल, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ (World Malaria Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘अच्छे के लिए मलेरिया खत्म करें’ (End Malaria for Good)
  • विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2016 के अनुसार वर्ष 2015 में विश्व भर में मलेरिया के 212 मिलियन नए मामले सामने आए जिससे कुल 4 लाख 29 हजार मौतें हुईं।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक दो मिनट में एक बच्चा (5 वर्ष से कम आयु के) मलेरिया से मरता है।
  • एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2010 से 2015 के बीच विश्व भर में मलेरिया के जोखिम के नये मामलों की संख्या में 21 प्रतिशत की कमी आई थी।
  • इसी दौरान मलेरिया से होने वाली मौतों के वैश्विक आंकड़ों में भी 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
  • विश्व मलेरिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2015 में संपूर्ण विश्व के कुल मामलों के 90 प्रतिशत और कुल मौतों की 92 प्रतिशत अफ्रीकी क्षेत्र में ही थी।
  • ज्ञातव्य है कि मलेरिया का संक्रमण मादा एनोफिलीज मच्छर से फैलता है जो प्लाज्मोडियम नामक पैरासाइट को एक शरीरी से दूसरे शरीर तक ले जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/campaigns/malaria-day/2017/en/
http://www.who.int/mediacentre/factsheets/fs094/en/
https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/856762104233291776