विश्व मलेरिया दिवस, 2019

प्रश्न-प्रत्येक वर्ष मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 24 अप्रैल
(b) 25 अप्रैल
(c) 28 अप्रैल
(d) 30 अप्रैल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 25 अप्रैल, 2019 को पूरे विश्व में विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria day) मनाया गया।
  • इस वर्ष इस दिवस का मुख्य विषय (Zero Malaria Starts with me था।
  • 25 अप्रैल, 2008 को 6 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली बार इस दिवस को मनाने की शुरूआत की थी।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करना है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन की नवीनतम विश्व मलेरिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015-2017 की अवधि में मलेरिया के मामलों में कमी आई है।
  • वर्ष 2017 में मलेरिया से होने वाली मौतों की अनुमानित संख्या 435000 थी, जो विगत वर्ष की तुलना में लगभग अपरिवर्तित रही।
  • वर्ष 2017 में मलेरिया से होने वाली मौतों में सर्वाधिक 93 प्रतिशत मौतें अफ्रीका क्षेत्र में हुई थी।
  • भारत में राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन रूपरेखा के तहत वर्ष 2027 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है जो कि वैश्विक लक्ष्य वर्ष 2030 से 3 वर्ष कम है।
  • 23 अप्रैल, 2019 को अफ्रीकी देश मलावी में विश्व का पहला मलेरिया टीका (Malaria Vaccine) RTS, S लांच किया गया।
  • 30 अप्रैल, 2019 को यह वैक्सीन घाना में भी लांच किया गया।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/campaigns/world-malaria-day/world-malaria-day-2019

https://www.who.int/news-room/detail/23-04-2019-malaria-vaccine-pilot-launched-in-malawi

https://www.who.int/en/news-room/fact-sheets/detail/malaria