विश्व बैंक समूह की नई मुख्य अर्थशास्त्री

प्रश्न- मई 2020 को विश्व बैंक की नई अर्थशास्त्री नियुक्त हुईं? (a) कारमेन रेनहार्ट (b) गीता गोपीनाथ (c) अरुंधति भट्टाचार्य (d) शिखा शर्मा उत्तर- (a) संबंधित तथ्य मई 2020 में कारमेन रेनहार्ट विश्व बैंक समूह की नई अर्थशास्त्री एवं उपाध्यक्ष नियुक्त हुईं। उनकी नियुक्ति 15 जून 2020 से प्रभावी होगी। इससे पूर्व वह आईएमएफ में वरिष्ठ नीति सलाहकार एवं उप निदेशक रह चुकी हैं। उन्हें अर्थशास्त्र में किंग जुआन कार्लोस पुरस्कार और एनएबीई के एडम स्मिथ पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी संबंधित लिंक भी देखें… https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2020/05/20/carmen-reinhart-appointed-as-world-bank-group-chief-economist

प्रश्न- मई 2020 को विश्व बैंक की नई अर्थशास्त्री नियुक्त हुईं?
(a) कारमेन रेनहार्ट
(b) गीता गोपीनाथ
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) शिखा शर्मा
उत्तर- (a)
संबंधित तथ्य

  • मई 2020 में कारमेन रेनहार्ट विश्व बैंक समूह की नई अर्थशास्त्री एवं उपाध्यक्ष नियुक्त हुईं।
  • उनकी नियुक्ति 15 जून 2020 से प्रभावी होगी।
  • इससे पूर्व वह आईएमएफ में वरिष्ठ नीति सलाहकार एवं उप निदेशक रह चुकी हैं।
  • उन्हें अर्थशास्त्र में किंग जुआन कार्लोस पुरस्कार और एनएबीई के एडम स्मिथ पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2020/05/20/carmen-reinhart-appointed-as-world-bank-group-chief-economist