भारत-बांग्लादेश में समझौता

Second Addendum on Protocol on Inland Water Transit and Trade between India and Bangladesh, 2020

प्रश्न- 20 मई 2020 को भारत और बांग्लादेश ने बांग्लादेश में अंतरदेशीय जल पारगमन एवं व्यापार प्रोटोकॉल के दूसरे परिशिष्ट पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षरित नए परिशिष्ट के तहत दोनों देशों के प्रोटोकॉल मार्गों की संख्या कितनी कर दी गई है?
(a) आठ
(b) दस
(c) ग्यारह
(d) बारह
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • 20 मई 2020 को भारत और बांग्लादेश ने बांग्लादेश में अंतरदेशीय जल पारगमन एवं व्यापार प्रोटोकॉल के दूसरे परिशिष्ट पर हस्ताक्षर किए।
  • हस्ताक्षरित नए परिशिष्ट के तहत दोनों देशों के प्रोटोकाल मार्गों की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है।
  • वर्तमान में छह बंदरगाह प्रोटोकॉल के तहत संचालित हैं।
  • नए समझौते के तहत पांच पोर्टस ऑफ़ कॉल और दो नए प्रोटोकॉल मार्ग को शामिल किया गया है।
  • जोगीगोफा को शामिल करने से मेघालय, भूटान और असम के साथ जुड़ाव हो सकेगा।
  • इसके अतिरिक्त चिलमारी (बांग्लादेश) एवं धुबरी (भारत) के बीच शैलो ड्राफ्ट मेकैनाइज्ड जहाज़ों के आवागमन को भी अनुमति प्रदान की गई है।
  • इससे भूटानी कार्गो, पत्थर के चिप्स और नॉर्थ ईस्ट कार्गो का बांग्लादेश को निर्यात करने में मदद मिलेगी।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1625342