उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड

मुख्यमंत्री ने ‘उ0प्र0 स्टार्ट-अप फण्ड’ का शुभारम्भ किया

प्रश्न- 20 मई 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति 2017 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड का शुभारंभ किया। इस फंड की स्थापना कितनी राशि से की गई है?
(a) 250 करोड़ रुपये
(b) 500 करोड़ रुपये
(c) 1000 करोड़ रुपये
(d) 1500 करोड़ रुपये
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • 20 मई 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति 2017 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राज्य सरकार एवं सिडबी के मध्य स्टार्टअप फंड की स्थापना हेतु हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ।
  • उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड की स्थापना हेतु राज्य सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।
  • उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड स्थापित करने वाला पहला राज्य है।
  • उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड के माध्यम से राज्य में स्थापित सभी क्षेत्रों के स्टार्टअप को वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है।
  • यह सहायता उत्तर प्रदेश में पंजीकृत स्टार्टअप के लिए होगी।
  • यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास हेतु नोडल संस्था नामित है।
  • ज्ञातव्य है कि उल्लेखनीय कार्य प्रदर्शन हेतु भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को वर्ष 2018 में स्टेट स्टार्टअप रैंकिंग के अंतर्गत एस्पायरिंग लीडर के रूप में सम्मानित किया गया था।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5ec5222a-03ac-4bcf-9bbc-0a830af72573.pdf