कोणार्क सूर्य मंदिर के सौरकरण की योजना

Government of India launches scheme for 100 % solarisation of Konark sun temple & Konark town

प्रश्न- 20 मई 2020 को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने ओडिशा में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर के पूर्णतः सौरकरण करने की योजना का शुभारंभ किया। इस मंदिर का निर्माण गंग वंश के शासक नरसिंम्ह देव प्रथम ने किस शताब्दी में कराया था?
(a) 11वीं शताब्दी
(b) 12वीं शताब्दी
(c) 13वीं शताब्दी
(d) 15वीं शताब्दी
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • 20 मई 2020 को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने ओडिशा में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर के पूर्णतः सौरकरण (सोलराइजेशन) करने की योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की तरफ से नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के माध्यम से लगभग 25 करोड़ रुपये की सहायता सहित शत-प्रतिशत केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत 10 मेगावाट क्षमता की ग्रिड-कनेक्टेड सौर परियोजना और सौर वृक्ष, सौर पेयजल कियोस्क जैसे विविध सौर ऑफ-ग्रिड अनुप्रयोगों, बैटरी स्‍टोरेज सहित ऑफ ग्रिड सौर संयंत्रों की स्‍थापना की जाएगी।
  • यह योजना ओडिशा नवीकरण ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा कार्यान्वित की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है की वर्ष 1984 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल के रूप मान्यता प्रदान की है।
  • इस मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में गंग वंश के शासक नरसिंम्ह देव प्रथम ने कराया था।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1625340