विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट विश्व कप (WSPS), 2024

प्रश्न – विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट विश्व कप (WSPS), 2024 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 22 अप्रैल‚ 2024 से 1 मई‚ 2024 तक इसका आयोजन चांगवोन‚ दक्षिण कोरिया में किया गया।
(b) इसमें भारत 4 स्वर्ण सहित कुल 10 पदक जीतकर पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।
(c) भारत की मोना अग्रवाल ने महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
(d) भक्ति शर्मा ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.paralympicindia.org.in/wsps-new-delhi-2024-world-cup-agarwal-wins-gold-lekhara-settles-for-bronze

https://www.paralympic.org/sites/default/files/2024-04/Schedule_GI%20-%20Changwon%202024%20WSPS%20WC_2.pdf