इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर उच्चतम न्यायालय का फैसला

प्रश्न – इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 26 अप्रैल‚ 2024 को न्यायाधीश संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की 2 सदस्यीय पीठ ने इस संबंध में फैसला सुनाया
(2) उच्चतम न्यायालय ने वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट टे्रल (वीवीपीएटी) की पर्चियों के साथ ईवीएम के आंकड़ों के शत-प्रतिशत मिलान वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य

  • इस प्रकार का अनुरोध परिणामों की घोषणा के 7 दिनों के भीतर किया जाना आवश्यक है।
  • इस प्रकार के अनुरोध पर होने वाले खर्च को उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • यदि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है तो वह खर्च उम्मीदवार को वापस कर दिया जाएगा।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/explained/supreme-court-vvpat-judgment-what-has-changed-9292117/

https://www.livemint.com/news/india/supreme-court-verdict-electronic-voting-machines-evms-vvpat-cross-verification-justice-khanna-elections-slu-11714108488070.html