भारत का आधुनिक पीढ़ी का पहला समुद्रगामी गश्ती जहाज (एक्स-जीएसएल)

प्रश्न – भारत के आधुनिक पीढ़ी के पहले समुद्रगामी गश्ती जहाज (एक्स-जीएसएल) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 3 मई‚ 2024 को भारत के आधुनिक पीढ़ी के पहले समुद्रगामी गश्ती जहाज (एक्स-जीएसएल) के निर्माण का औपचारिक शुभारंभ मेसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड‚ गोवा में किया गया।
(2) इसका उपयोग समुद्री डकैती रोकने‚ तटीय सुरक्षा और निगरानी‚ खोज एवं बचाव तथा अपतटीय संपत्तियों की रक्षा एवं संरक्षण जैसे- मिशनों को पूरा करने हेतु किया जाएगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2019622