प्ले ट्रू अभियान

प्रश्न – # प्ले ट्रू अभियान के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 15-30 अप्रैल‚ 2024 तक राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) इंडिया द्वारा इसका आयोजन किया गया।
(2) इसके समापन समारोह में 12,133 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
(3) इस अभियान के दौरान वाडा का ‘प्ले ट्रू डे’ मनाया गया।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (1) एवं (2)
(c) केवल (2) एवं (3)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=2019448