विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस

प्रश्न-‘विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 25 मार्च
(b) 24 मार्च
(c) 22 मार्च
(d) 21 मार्च
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस’ (World Down Sydrome Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- “मैं अपने समुदाय के लिए क्या ला सकता हूँ’’ (# What I Bring to My Community) है।
  • इस दिवस के लिए 21 क्रोमोसोमों (गुणसूत्रों) की त्रिज्या (ट्राइसोमी-Trisomy) की विशिष्टता को दर्शाने के लिए वर्ष के तीसरे महीने की 21 तारीख का चयन किया गया था, जिसके कारण डाउन सिंड्रोम होता है।
  • डाउन सिंड्रोम नाम, ब्रिटिश चिकित्सक जॉन लैंगडन डाउन के नाम पर पड़ा जिन्होंने इस सिंड्रोम (चिकित्सीय स्थिति) के बारे में सबसे पहले वर्ष 1866 में पता लगाया था।
  • विश्व में अनुमानित 1000 में से 1 बच्चा डाउन सिंड्रोम के साथ पैदा होता है।
    डाउन सिंड्रोम क्या है?
  • डाउन सिंड्रोम एक आनुवांशिक विकार है, जो कि क्रोमोसोम-21 में एक अतिरिक्त क्रोमोसोम के जुड़ने की उपस्थिति के कारण होता है।
  • अधिकांश लोगों की सभी कोशिकाओं में 46 गुणसूत्र होते हैं, लेकिन डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों में उनके 47 गुणसूत्र होते हैं और इसके कारण वे अलग दिखते हैं तथा अलग तरीके से सीखते हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178002
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71411
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/national-conference-on-down-syndrome-held-118032601009_1.html
http://khabarsamay.com/india/national-conference-syndrome-held/