विश्व टीकाकरण सप्ताह

प्रश्न-हाल ही में कब से कब तक संपूर्ण विश्व में ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’ मनाया गया?
(a) 25 अप्रैल से 1 मई, 2018
(b) 24 से 30 अप्रैल, 2018
(c) 22 से 28 अप्रैल, 2018
(d) 23 से 29 अप्रैल, 2018
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 से 30 अप्रैल, 2018 के मध्य संपूर्ण विश्व में ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’ (World Immunization Week) मनाया गया।
  • इस वर्ष इस सप्ताह का मुख्य विषय (Theme) -‘‘टीकाकरण से सबको सुरक्षित करें’’ (Protected Together, #VaccinesWork) था।
  • यह सप्ताह टीका निवारणीय रोगों के खिलाफ समय पर टीकाकरण करवाने के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।
  • डब्ल्यूएचओ के अनुसार, टीकाकरण रोगों को नियंत्रित करने का प्रमाणित उपाय है।
  • टीकाकरण एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा व्यक्ति को प्रतिरक्षित किया जाता है या आमतौर पर टीकाकरण द्वारा संक्रामक रोगों हेतु प्रतिरोधक क्षमता का विकास किया जाता है।
  • टीकाकरण बच्चे को जानलेवा रोगों से बचाने में मदद करता है।
  • यह दूसरे व्यक्तियों में रोग के प्रसार को कम करने में मदद करता है।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व टीकाकरण दिवस प्रतिवर्ष 10 नवंबर को मनाया जाता है।
  • भारत सरकार ने सभी बच्चों के लिए पूर्ण टीकाकरण कवरेज प्राप्त करने के उद्देश्य से 25 दिसंबर, 2014 को मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ किया था।
  • इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को समस्त उपलब्ध टीकों द्वारा पूर्ण टीकाकरण कराना सुनिश्चित करना है।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/campaigns/immunization-week/2018/campaign-essentials/en/
https://bit.ly/2KAk0Wm