विश्व जनसंख्या संभाव्यता पुनरीक्षण-2019

प्रश्न-जून, 2019 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2050 तक विश्व की जनसंख्या कितने बिलियन होने की संभावना है?
(a) 9.7 बिलियन
(b) 7.7 बिलियन
(c) 8.5 बिलियन
(d) 10.9 बिलियन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 17 जून, 2019 को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक मामले (जनसंख्या संभाग) द्वारा ‘विश्व जनसंख्या संभाव्यता: पुनरीक्षण 2019 (World Population Prospects: The 2019 Revision) रिपोर्ट जारी की गई।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में विश्व की जनसंख्या बढ़कर 7.7 बिलियन हो गई है।
  • यह 10 प्रतिशत बढ़ाकर वर्ष 2030 तक 8.5 बिलियन हो जाएगी।
  • इसके अनुसार, विश्व की जनसंख्या वर्ष 2050 तक 26 प्रतिशत बढ़कर 9.7 बिलियन तथा वर्ष 2100 तक बढ़कर 10.9  बिलियन होने की संभावना है।
  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में चीन (1.43 बिलियन लोग) एवं भारत (1.37 बिलियन लोग) की जनसंख्या विश्व की कुल जनसंख्या का क्रमशः 19 प्रतिशत एवं 18 प्रतिशत है।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2019 में यूएसए की जनसंख्या 329 मिलियन तथा इंडोनेशिया की जनसंख्या 271 मिलियन है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2027 तक भारत, चीन को पीछे छोड़कर विश्व की सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश हो जाएगा।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2050 तक उप-सहारा अफ्रीका की जनसंख्या दोगुनी हो जाएगी।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में लोगों की जीवन प्रत्याशा (Life expectancy at birth) वर्ष 1990 के 64.2 वर्ष से बढ़कर वर्ष 2019 में 72.6 वर्ष हो गई है तथा इसके वर्ष 2050 तक 77.1 वर्ष होने की संभावना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://population.un.org/wpp/Publications/Files/WPP2019_Highlights.pdf

https://www.un.org/development/desa/publications/world-population-prospects-2019-highlights.html