‘राशन इन काइंड’ सुविधा

प्रश्न-18 जून, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा ‘राशन इन काइंड’ के प्रावधान को बहाल कर दिया गया है। यह सुविधा किसके लिए है?
(a) सैन्य कर्मियों के लिए
(b) छात्रों के लिए
(c) आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 18 जून, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा शांत क्षेत्रों में तैनात सैन्य कर्मियों के लिए ‘राशन इन काइंड’ (Ration in Kind) के प्रावधान को बहाल करने के रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2017 में सरकार द्वारा ‘राशन इन काइंड’ सुविधा को समाप्त कर दिया गया था।
  • सरकार द्वारा रक्षा कर्मियों को ‘राशन इन काइंड’ सुविधा के बदले एक निश्चित धनराशि दिए जाने की व्यवस्था की शुरुआत की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/govt-restores-provision-of-ration-in-kind-to-military-officers-in-peace-areas/article28065466.ece

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/centre-restores-ration-in-kind-provision-military-officers-peace-areas/story/357127.html