ट्रेकर्स के लिए जीपीएस उपकरण अनिवार्य

प्रश्न-18 जून, 2019 को किस राज्य सरकार द्वारा ट्रेकर्स के लिए जीपीएस उपकरण अनिवार्य कर दिया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 18 जून, 2019 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पर्वतारोहियों या ट्रेकर्स (Trekkers) के लिए जीपीएस उपकरण ले जाना अनिवार्य बना दिया है।
  • उक्त जीपीएस उपकरण के माध्यम से किसी आपातकालीन स्थिति में ट्रेकर्स को सभी संभव सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी।
  • इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा राज्य में उन्नत पूर्व चेतावनी प्रणाली की स्थापना के लिए कुल्लू एवं डलहौजी को चिह्नित किया गया है।
  • राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) के सहायता एवं बचाव आधार की स्थापना राज्य के रामपुर एवं मंडी में की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/shimla/hp-makes-gps-device-must-for-trekkers/articleshow/69854948.cms

https://www.business-standard.com/article/news-ians/himachal-pradesh-makes-gps-device-must-for-trekkers-119061800686_1.html