विश्व गौरैया दिवस

प्रश्न-‘विश्व गौरैया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 20 मार्च
(b) 18 मार्च
(c) 22 मार्च
(d) 15 मार्च
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व गौरैया दिवस’ (World Sparrow Day) मनाया गया।
  • इस वर्ष हेतु इसकी थीम ‘आई लव स्पैरो’ (I Love Sparrow) निर्धारित की गई।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस प्रत्येक वर्ष संपूर्ण विश्व में गौरैया के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए मनाया जाता है।
  • पहली बार यह दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था।
  • ध्यातव्य है कि गौरैया का जंतु-वैज्ञानिक नाम पासर डोमेस्टिकस (Passer Domesticus) है।
  • यह भारत के केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की राजकीय पक्षी है।

संबंधित लिंक
https://www.worldsparrowday.org/theme.html
https://www.worldsparrowday.org/