विश्व के 20 सबसे महंगे शॉपिंग स्ट्रीट्स

THE WORLD’S MOST EXPENSIVE SHOPPING STREETS REVEALED
प्रश्न-भारत का कौन-सा रिटेल लोकेशन विश्व के 20 सबसे महंगे शॉपिंग स्ट्रीट्स में शामिल है?
(a) डीएलएफ गैलेरिया, गुरुग्राम
(b) लिंकिंग रोड, मुंबई
(c) पार्क स्ट्रीट, कोलकाता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में वैश्विक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट, ‘Cushman & Wakefield’ (कुशमैन एंड वेकफील्ड) ने ‘मेन स्ट्रीट एक्रॉस द वर्ल्ड, 2019’ नामक रिपोर्ट जारी की।
  • रिपोर्ट में विश्व के 20 सबसे महंगे रीटेल लोकेशंस/शॉपिंग स्ट्रीट्स की सूची जारी की गई।
  • जिसमें दिल्ली का ‘खान मार्केट’ एक स्थान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर आ गया है।
  • यह इस सूची में एकमात्र भारतीय स्थान लोकेशन है।
  • ‘खान मार्केट’ में प्रति स्क्वॉयर फीट का वार्षिक किराया २४३ डॉलर है।
  • पिछले वर्ष की रैंकिंग में खान मार्केट 21वें स्थान पर था।
  • हांगकांग का ‘कॉज़वे बे’ (Causeway Bay) 2745 डॉलर प्रति स्क्वॉयर फीट के वार्षिक किराये के साथ विश्व का सबसे महंगा ‘खुदरा स्थल’ (Retail location)/’ शॉपिंग स्ट्रीट है।
  • सूची में पहले स्थान से लेकर सातवें स्थान पर स्थित लोकेशनों की रैंकिंग पूर्व (2018) की ही भांति है, जो इस प्रकार है :-
  • कॉजवे बे, हांगकांग (2745), अपर फिफ्थ एवेन्यू, न्यूयॉर्क (2250), न्यू बॉण्ड स्ट्रीट, लंदन (1714), एवेन्यू देस चैम्प्स-इलिसेस, पेरिस (1478), वाया मोंटेंनापोलेन, मिलान (1447), गिन्ज़ा, टोक्यो (1251), पिट् स्ट्रीट मॉल, सिडनी (10763)।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.cushmanwakefield.com/en/research-and-insight/2019/main-streets-across-the-world