भारतीय स्टार्टअप्स की मदद हेतु वाट्सऐप की योजना

WhatsApp to offer startups in India with $250,000 worth of Facebook ad credits
प्रश्न-इंस्टेंट मैसेज सेवा प्रदाता ‘वाट्सऐप’ देश की 500 स्टार्टअप कंपनियों में प्रत्येक को फेसबुक पर कितनी राशि तक का विज्ञापन मुफ्त में करने की सुविधा देगी?
(a) 250 डॉलर
(b) 350 डॉलर
(c) 400 डॉलर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में ‘वाट्सऐप’ ने DPIIT द्वारा प्रमाणित 500 भारतीय स्टार्टअप्स में प्रत्येक को ‘फेसबुक’ पर 500 डॉलर तक का विज्ञापन मुफ्त में करने देने की सुविधा की घोषणा की।
  • यह पहल भारतीय प्रतिष्ठानों से ग्राहकों के साथ जोड़कर उनके व्यवसाय वृद्धि से संबंधित है।
  • ध्यातव्य है कि दुनियाभर के 500 मिलियन व्यवसायों में से एक मिलियन भारत में सक्रिय रूप से अपने ग्राहकों से जुड़ने के लिए वाट्सऐप बिजनेस ऐप का उपयोग कर रहे हैं।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businessinsider.in/business/news/whatsapp-to-offer-startups-in-india-with-250000-worth-of-facebook-ad-credits/articleshow/72225635.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/whatsapp-to-offer-startups-in-india-with-250000-worth-of-facebook-ad-credits/articleshow/72225634.cms