THDCIL एवं NEEPCO की अधिग्रहण राशि जुटाने हेतु NTPC के ग्रीन बॉण्ड्

NTPC may spend upto Rs 10,000 crore on buying hydropower majors NEEPCO, THD
प्रश्न-राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) लि. को महारत्न का दर्जा प्रदान किया गया था-
(a) 2002 में
(b) 2003 में
(c) 2004 में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • NTPC को वर्ष 2010 में महारत्न का दर्जा दिया गया था।
  • नवंबर, 2019 में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) ने THDCIL (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) और NEEPCO (नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के अधिग्रहण हेतु 10,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की योजना की उद्घोषणा की।
  • यह राशि NTPC द्वारा जारी किए गए ग्रीन बॉण्ड्स के जरिए जुटाई जाएगी।
  • ग्रीन बॉण्ड्स से जुटाई गई राशि का उपयोग स्वच्छ और हरे तथा पर्यावरण अनुकूल बुनियादी ढांचे के वित्त-पोषण हेतु किया जाता है।
  • चूंकि ‘THDCIL’ और ‘NEEPCO’ हाइड्रो-पॉवर उत्पादक हैं, अतः इन दोनों फर्मों में कोई भी निवेश ग्रीन बॉण्ड की श्रेणी में ही आएगा।
  • इस वित्त वर्ष के अंत से पहले अधिग्रहण सौदा होने की संभावना है क्योंकि इस अवधि तक सरकार का लक्ष्य 1.05 करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य हासिल करना है।
  • अधिग्रहण की रूपरेखा
  • THDCIL में भारत सरकार की 74.23 प्रतिशत हिस्सेदारी का रणनीतिक विनिवेश और इसके साथ NTPC जैसे CPSE रणनीतिक खरीददार को प्रबंधकीय नियंत्रण का हस्तांतरण किया जाएगा।
  • नीपको (NEEPCO) में भारत सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का रणनीतिक विनिवेश और इसके साथ NTPC जैसे CPSE रणनीतिक खरीददार को प्रबंधकीय नियंत्रण का हस्तांतरण किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newindianexpress.com/business/2019/nov/25/ntpc-may-spend-upto-rs-10000-crore-on-buying-hydropower-majors-neepco-thd-2066713.html

https://economictimes.indiatimes.com/markets/bonds/ntpc-likely-to-issue-green-bonds-to-raise-funds-for-thdcil-neepco-acquisition/articleshow/72205930.cms