विश्व के स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस

International Day of the World's Indigenous Peoples

प्रश्न-‘विश्व के स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 9 अगस्त
(b) 10 अगस्त
(c) 7 अगस्त
(d) 5 अगस्त
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त‚ 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व के स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day of the World’s Indigenous Peoples) मनाया गया।
  • वर्ष 2021 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) “Leaving no one behind: Indigenous peoples and the call for a new social contract” है।
  • उल्लेखनीय है कि 13 सितंबर‚ 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्थानीय लोगों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र (UN Declartion on the rights of Indigenous Peoples) को अपनाया था।
  • संयुक्त राष्ट्र के अनुसार‚ विश्व भर के 90 देशों में 476 मिलियन से अधिक आदिवासी लोग (Indigenous Peaple) रहते है‚ जो वैश्विक आबादी का 6.2 प्रतिशत है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/observances/indigenous-day
https://www.un.org/development/desa/indigenouspeoples/international-day-of-the-worlds-indigenous-peoples.html