विश्व की सबसे लंबी नॉन स्टॉप उड़ान सिंगापुर से न्यूयॉर्क

प्रश्न-हाल ही में विश्व की सबसे लंबी नॉन स्टॉप उड़ान सिंगापुर से न्यूयॉर्क की शुरुआत किस एयरपोर्ट से की गई?
(a) दोहा एयरपोर्ट
(b) न्यूयॉर्क एयरपोर्ट
(c) ऑकलैंड एयरपोर्ट
(d) चांगी एयरपोर्ट
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2018 को सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट, सिंगापुर के ‘चांगी एयरपोर्ट’ से न्यूयॉर्क के लिए पहली उड़ान के रूप में रवाना हुई।
  • यह विश्व की सबसे लंबी नॉन स्टॉप उड़ान है।
  • इस उड़ान के लिए एयरबस A350-900 ULR प्लेन का इस्तेमाल किया गया है।


  • यह एयरबस 16,700 किलोमीटर की दूरी का सफर लगभग 19 घंटे में पूरी करेगी।
  • सबसे लंबी दूरी की फ्लाइट का रिकॉर्ड इससे पहले ऑकलैंड से दोहा की फ्लाइट (कतर एयरवेज फ्लाइट 921) के नाम था। यह फ्लाइट 17 घंटे 40 मिनट में यह दूरी तय करती थी।

लेखक – अमर सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.cnbc.com/2018/10/11/worlds-longest-non-stop-flight-from-singapore-to-new-york-set-for-take-off.html
https://www.dailymail.co.uk/travel/travel_news/article-6260165/The-worlds-longest-flight-Singapore-New-York-prepares-off.html
https://timesofindia.indiatimes.com/business/singapore-to-new-york-the-worlds-longest-flight-takes-off/articleshow/66178976.cms
https://www.news18.com/news/world/now-boarding-passengers-ready-for-worlds-longest-flight-between-singapore-and-new-york-1905527.html