विश्व का पहला वन्यजीव संरक्षण बॉण्ड

प्रश्न-23 मार्च‚ 2022 को विश्व बैंक (इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट‚ IBRD) ने ब्लैक साराइनो (काले गैंडों) की लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए किस देश के प्रयासों का समर्थन करने हेतु वन्यजीव संरक्षण बॉण्ड जारी किया है?
(a) भारत
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) इंडोनेशिया
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च‚ 2022 को विश्व बैंक (इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट‚IBRD) ने ब्लैक साराइनो (काले गैंडों) की लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए दक्षिण अफ्रीका के प्रयासों का समर्थन करने हेतु वन्यजीव संरक्षण बॉण्ड जारी किया।

संबंधित लिंक-

https://www.business-standard.com/article/international/first-wildlife-bond-issued-by-world-bank-to-save-africa-s-black-rhino-122032400439_1.html