9 वां फिक्की जल पुरस्कार‚ 2022

प्रश्न-2-3 मार्च‚ 2022 के मध्य वर्चुअली आयोजित 7 वें भारतीय उद्योग जल सम्मेलन के दौरान ‘9 वें फिक्की जल पुरस्कार’ की घोषणा की गई। इसमें किस संस्था को ‘विशेष जूरी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(a) टाटा स्टील लिमिटेड
(b) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन
(c) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
(d) स्वच्छ भारत मिशन
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • विभिन्न श्रेणियों में इस पुरस्कार से सम्मानित संस्थाएं इस प्रकार हैं-

श्रेणी पुरस्कार

  1. औद्योगिक जल उपयोग क्षमता
    – टाटा स्टील लि. (जमशेदपुर) प्रथम पुरस्कार
    – वर्धमान फैब्रिक्स (वर्धमान टेक्सटाइल लि. की एक यूनिट) द्वितीय पुरस्कार
    – एशियन पेंट्‌स (खंडाला) एवं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार)
  2. जल प्रौद्योगिकी में नवाचार – ग्रीन लैनटर्न इंजीनियरिंग प्रा. लि.
  3. एनजीओ द्वारा जल पहल – हिम्मोत्थन/टाटा ट्रस्ट्‌स (प्रथम पुरस्कार)
    – बायोम एन्वायरमेंटल ट्रस्ट एवं पीपुल्स सर्विस सोसाइटी‚ पलक्कड़
    एवं वाटरशेड ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट (संयुक्त रूप से दूसरा पुरस्कार)
  4. शहरी अपशिष्ट जल प्रबंधन – प्रीमूव इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंसल्टैंट्‌स प्रा. लि. (प्रथम पुरस्कार)
    – सेंटर फॉर वाटर एंड सैनिटेशन (CWAS), CRDF, CEPT यूनिविर्सिटी (द्वितीय पुरस्कार)
  5. जल नवाचार में सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप – डिजिटल इकोइनोविजन
  6. विशेष ज्यूरी पुरस्कार – राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन

संबंधित लिंक-

https://ficci.in/pressrelease-page.asp?nid=4399