विश्व का पहला अनुसंधान आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विश्वविद्यालय

University of Artificial Intelligence launched in Abu Dhabi
प्रश्न-विश्व का पहला अनुसंधान-आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विश्वविद्यालय (AI) किस देश में स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है।
(a) सिंगापुर
(b) हांगकांग
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) नीदरलैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 17 अक्टूबर, 2019 को अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में विश्व के पहले अनुसंधान-आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की घोषणा की।
  • इस विश्वविद्यालय का नाम मोहम्मद बिन जायद यूनिवर्सिटी ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एमबीजेडयूएआई) होगा।
  • इस विश्वविद्यालय का नाम अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान के नाम पर रखा गया है।
  • यह विश्व में अपनी तरह का पहला स्नातक स्तर का अनुसंधान-आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विश्वविद्यालय है।
  • यह विश्वविद्यालय स्नातक छात्रों, व्यवसायों और सरकारों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news18.com/news/tech/worlds-first-artificial-intelligence-university-inaugurated-in-abu-dhabi-2349467.html

https://interestingengineering.com/worlds-first-university-of-artificial-intelligence-opens-in-2020

https://timesofindia.indiatimes.com/world/middle-east/first-artificial-intelligence-university-launched-in-abu-dhabi/articleshow/71631529.cms

https://gulfnews.com/uae/university-of-artificial-intelligence-launched-in-abu-dhabi-1.67170778