जमरानी बांध परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति

प्रश्न-केंद्र सरकार द्वारा जमरानी बांध परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह परियोजना उत्तराखंड में किस नदी पर स्थापित की जा रही है।
(a) अलकनंदा
(b) टोंस
(c) गोला
(d) भीलांगना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 16 अक्टूबर, 2019 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनकारी प्रदान की कि केंद्र सरकार द्वारा जमरानी बांध परियोजना को पर्यवरणीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
  • यह परियोजना नैनीताल जिले में गोला नदी पर स्थापित की जा रही है।
  • इस परियोजना के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रारंभिक कार्यों हेतु 89 करोड़ रुपये की राशि पहले ही प्रदान की जा चुकी है।
  • इस बांध के निर्माण की कुल लागत राशि 2584 करोड़ रुपये होगी।
  • यह बांध 9 किमी. लंबा, 130 मीटर चौड़ा, 485 मीटर ऊंचा होगा।
  • इस बांध के बनने से तराई-भाबर के क्षेत्रों हलद्वानी, काठगोदाम और विशेष रूप से ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिले को ग्रेविटी आधारित जलापूर्ति की जाएगी।
  • वर्ष 1975 में इस परियोजना की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई थी।

https://www.outlookindia.com/newsscroll/ukhand-jamrani-dam-gets-environmental-clearance/1641671

http://www.millenniumpost.in/nation/jamrani-dam-in-ukhand-gets-environmental-clearance-379913