इंदिरा सागर बांध पर अल्ट्रा मेगा फ्लोटिंग सोलर संयंत्र की स्थापना

Madhya Pradesh government plans floating solar power plant on Indira Sagar Dam
प्रश्न- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इंदिरा सागर बांध पर पहले चरण में कितनी क्षमता के अल्ट्रा मेगा फ्लोटिंग सोलर परियोजना विसकसित करने की पहल की गई है?
(a) 850 मेगावॉट
(b) 750 मेगावॉट
(c) 1550 मेगावॉट
(d) 1000 मेगावॉट
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16 अक्टूबर, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इंदिरा सागर बांध पर पहले चरण में 1000 मेगावॉट क्षमता के अल्ट्रा मेगा फ्लोटिंग सोलर परियोजना विकसित करने की पहल की गई है।
  • इस परियोजना की स्थापना से सस्ती विद्युत का अधिक उत्पादन होगा और वाष्पीकरण में कमी से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
  • ज्ञातव्य है कि मध्य प्रदेश के नर्मदानगर के पुनाशा गांव में नर्मदा नदी पर स्थित इंदिरा गांधी बांध के निकट स्थापित  इंदिरा सागर जलाशय एशिया का सबसे बड़ा जल निकाय है।
  • इस जलाशय में जल निकाय का न्यूनतम क्षेत्र 26710 हेक्टेयर है, जहां 13000 मेगावॉट की सौर परियोजना स्थापित की जा सकती है।
  • मध्य प्रदेश में सितंबर, 2019 की स्थिति में सौर ऊर्जा में 2071 मेगावॉट, पवन ऊर्जा से 2444 मेगावॉट, बायोमास ऊर्जा से 117 मेगावॉट और लघु जल विद्युत ऊर्जा से 96 मेगावॉट बिजली उत्पादित की जा रही है।
  • मध्य प्रदेश के तीन जिलों में नए सोलर पार्क की स्थापना की गई है।
  • रीवा जिले के गुढ़ तहसील में विश्व की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक 750 मेगावॉट क्षमता के अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट की स्थापना की गई है।
  • इस परियोजनांतर्गत उत्पादित 24 प्रतिशत विद्युत दिल्ली मेट्रो को प्रदान की जा रही है।
  • पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से इस परियोजना से प्रतिवर्ष 5.14 लाख टन कार्बन डाई-आक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी।
  • मंदसौर जिले में 250 मेगावॉट क्षमता के सोलर पार्क की स्थापना की गई है।
  • मध्य प्रदेश के नीमच जिले में 500 मेगावॉट, आगर में 550 मेगावॉट और शाजापुर जिले में 450 मेगावॉट का सोलर पार्क स्थापित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
  • इसी प्रकार के अल्ट्रा मेगा रिन्यूवेबल पॉवर प्रोजेक्ट-1 के अंतर्गत सागर जिले में 1000 मेगावॉट, छतरपुर जिले में 800 मेगावॉट और प्रोजेक्ट-2 के अंतर्गत मुरैना बांध पर 1000 मेगावॉट एवं इंदिरा सागर बंाध पर 1000  मेगावॉट के सोलर पार्क की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है।

लेखक-विवेक प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20191016N2&LocID=1

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/productline/power-generation/madhya-pradesh-government-plans-floating-solar-power-plant-on-indira-sagar-dam/articleshow/71632446.cms?from=mdr