मंडीदीप औद्योगिक प्रक्षेत्र में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना

Resco solar power plants to be set up at 164 units in Mandideep industrial zone
प्रश्न-नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित मंडीदीप औद्योगिक प्रक्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 164 औद्योगिक इकाइयों पर शून्य निवेश आधारित रेस्को मॉडल के 10.7 मेगावॉट के साथ संयंत्रों की स्थापना की जाएगी?
(a) शहडोल
(b) रायसेन
(c) सतना
(d) जबलपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 17 अक्टूबर, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार नवीन एवं नवीरकणीय ऊर्जा विभाग, द्वारा रायसेन जिले में स्थित मंडीदीप औद्योगिक प्रक्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 164 औद्योगिक इकाइयों पर शून्य निवेश आधारित रेस्को मॉडल के सौर संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
  • इस प्रकार का पहला करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है।
  • मंडीदीप प्रक्षेत्र में यह पायलट प्रोजेक्ट राज्य ऊर्जा विकास निगम और औद्योगिक केंद्र विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक केंद्र विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक इकाइयों को शून्य पूंजी निवेश पर किफायती, हरित और स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने का निणय किया गया है।
  • मंडीदीप की 164 औद्योगिकी इकाइयों पर 10.7 मेगावॉट के सौर संयंत्रों की स्थापना की जा रही है।
  • विकासात्मक इकाइयों के लिए विश्व बैंक के ‘सुप्रभा कार्यक्रम के तहत गूगल ड्राइव पर डेटा रूम बनाया गया है।
  • इस डेटा रूम में सौर संयंत्रों की स्थापना के प्रबंध में सभी तकनीकी और औद्योगिक इकाइयों की वित्तीय जानकारी प्रदर्शित है।
  • रेस्को सौर संयंत्र की स्थापना से औद्योगिक इकाइयों को सौर विद्युत की दर, विद्युत वितरण कंपनी से प्राप्त वर्तमान दर की तुलना में 34 प्रतिशत कम देना होगा, जिससे औद्योगिक इकाइयों को प्रतिवर्ष 2.39 करोड़ रुपये की बचत होगी।
  • संयंत्रों के पूर्ण आयुकाल (25 वर्ष) में 233 करोड़ रुपये की बचत होगी।
  • सौर संयंत्रों की स्थापना होने से विकासात्मक इकाइयां शासकीय अनुदान लागू होने के कारण आयात सौर मॉडयूल्स का उपयोग कर सकती हैं।
  • इन इकाइयों को भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से विश्व बैंक एशियाई विकास बैंक द्वारा प्रायोजित लाइन ऑफ क्रेडिट से घटी हुई ब्याज दरों पर ऋण सुविधा उपलब्ध होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20191017N3&LocID=1