विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पीपीई किट निर्माता देश

India into the world’s second largest manufacturer of body coveralls, next only to China

प्रश्न- मई 2020 में कौन सा देश विश्व का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) उत्पादक देश बना?
(a) चीन
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) जापान
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई 2020 को भारत व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया।
  • चीन पीपीई किट के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है।
  • वस्त्र मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि पीपीई किट की पूरी आपूर्ति श्रृंखला में केवल प्रमाणित उत्पादनकर्ता उत्पादन कर सकें।
  • व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की जांच और प्रमाणन कार्य के लिए देश भर में कुल 9 प्रयोगशालाओं को मान्यता प्रदान की गई है।
  • व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण एक प्रकार का चिकित्सीय उपकरण है जिसे आमतौर पर मेडिकल पेशेवरों द्वारा प्रयोग किया जाता है।
  • यह ना केवल डॉक्टरों, नर्सों जैसे चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा करता है, बल्कि कोविद-19 जैसी खटक बीमारी के प्रसार को रोकने में भी मददगार है।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1625797