चीन की कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज से हटाने का विधेयक पारित

US Senate passes bill that could delist some Chinese firms

प्रश्न- मई 2020 में किस देश ने चीन की कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज से हटाने का विधेयक पारित किया?
(a) यूके
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) जर्मनी
उत्तर- (b)
संबंधित तथ्य

  • मई 2020 में अमेरिकी सीनेट ने चीन की कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज से हटाने का विधेयक पारित किया।
  • यह विधेयक रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कैनेडी और डेमोक्रेट सीनेटर क्रिष वैन होल्लेन ने पेश किया था।
  • इसके तहत कंपनियों को यह स्पष्ट करना होगा कि उनका स्वामित्व और नियंत्रण विदेशी सरकार के हाथ में नहीं है।
  • कंपनियों को ऑडिट रिपोर्ट जमा करनी होगी जिसकी समीक्षा पब्लिक कंपनी एकाउंटिंग वेबसाइट बोर्ड करेगा।
  • इस कदम के बाद अलीबाबा ग्रुप, होल्डिंग्स लिमिटेड और बायदू इंक जैसी चीनी कंपनियों को अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने से वंचित किया जा सकता है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/current/world/chinese-firms-risk-removal-from-us-stock-exchanges-senate-passes-bill-with-massive-implications/story/404586.html