विश्व एड्स दिवस

प्रश्न-विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 3 दिसंबर
(b) 2 दिसंबर
(c) 6 दिसंबर
(d) 1 दिसंबर
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2014 को विश्वभर में ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया गया।
  • वर्ष 2014 में विश्व एड्स दिवस का विषय-‘‘Focus, Partner, Achieve: An AIDS-Free Generation”
  • ज्ञातव्य हो प्रथम विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर, 1988 को मनाया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि एड्स (AIDS: Acquired Immuno Defficiency Syndrom) एक विषाणु जनित बीमारी है।
  • ध्यातव्य है कि AIDS कोई बीमारी नहीं है बल्कि एक संलक्षण (Syndrome) है जो कि HIV विषाणु संक्रमण के कारण होता है।
  • AIDS ग्रस्त व्यक्ति की रोगों से लड़ने की प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता कम होती जाती है। प्रतिरोधकता के क्षय से मनुष्य विभिन्न रोगों से ग्रस्त हो जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.worldaidsday.org
http://aids.gov/news-and-events/awareness-days/world-aids-day
http://www.worldaidsday.org.au/internet/wad/Publishing.nsf/content/home