विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह

World Antibiotic Awareness Week 2019
प्रश्न-‘विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह’ मनाया जाता है-
(a) 18-24 नवंबर
(b) 17-23 नवंबर
(c) 16-22 नवंबर
(d) 14-20 नवंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 18-24 नवंबर, 2019 के मध्य विश्व भर में ‘विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह’ (World Antibiotic Awareness Week), 2019 मनाया जा रहा है।
  • यह सप्ताह एंटीबायोटिक प्रतिरोध के प्रसारण और उससे आगे होने वाले आपातकाल से बचने के लिए एंटीबायोटिक प्रतिरोध के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • एंटीबायोटिक्स का सेवन करने से पूर्व डॉक्टर से सलाह लेना महत्वपूर्ण है।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2015 में 68वीं विश्व स्वास्थ्य सभा ने एंटीबायोटिक प्रतिरोध सहित एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध (GAP-AMR) पर वैश्विक कार्य योजना का गठन किया था।
  • भारत ने भी एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध की समस्या के बारे में उचित संज्ञान लिया है और इस मुद्दे से निपटने के लिए भारत सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2012-17) के तहत ‘‘एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध की रोकथाम पर राष्ट्रीय कार्यक्रम’’ शुरू किया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/campaigns/world-antibiotic-awareness-week/world-antibiotic-awareness-week-2019/landing