विश्व आत्महत्या निवारण दिवस

World Suicide Prevention Day

प्रश्न-‘विश्व आत्महत्या निवारण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 9 सितंबर
(b) 10 सितंबर
(c) 11 सितंबर
(d) 8 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व आत्महत्या निवारण दिवस’ (World Suicide Prevention Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘एक मिनट लो, एक जीवन बदलो’ (Take a minute, Change a Life)।
  • ज्ञातव्य है कि आत्महत्या जैसे अपराध के प्रति जागरूकता एवं आत्महत्या करने से रोकने हेतु वर्ष 2003 में प्रत्येक वर्ष ‘10 सितंबर’ को इस दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/mental_health/prevention/suicide/wspd/en/
https://iasp.info/wspd2017/