अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस

International Literacy Day 8 September

प्रश्न-8 सितंबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाया गया। इस वर्ष इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) साक्षरता एवं टिकाऊ समाज
(b) डिजिटल दुनिया में साक्षरता
(c) अतीत पढ़ो भविष्य लिखो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ (International Literacy Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘ डिजिटल दुनिया में साक्षरता’ था।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1965 में यूनेस्को (UNESCO) ने 8 सितंबर को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक
http://en.unesco.org/themes/literacy-all/literacy-day
http://www.un.org/en/events/literacyday/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170624