विश्व अल्जाइमर दिवस

प्रश्न-‘विश्व अल्जाइमर दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 सितंबर
(b) 18 सितंबर
(c) 21 सितंबर
(d) 19 सितंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व अल्जाइमर दिवस’ (World Alzheimer’s Day) मनाया गया।
  • यह दिवस अल्जाइमर रोग एवं डिमेंशिया के बारे में रोकथाम, जोखिम को कम करने तथा जागरूकता प्रसारित करने के लिए मनाया जाता है।
  • अल्जाइमर रोग का सबसे सामान्य रूप डिमेंशिया है।
  • यह निरंतर प्रगतिशील होने वाला मस्तिष्क रोग है, जिसके परिणामस्वरूप याददाश्त एवं सोचने की क्षमता में कमी हो जाती है।
  • यह रोग मस्तिष्क की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है, जिसके कारण याददाशत में कमी, बदलाव, अनियमित व्यवहार एवं शरीर की प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
https://www.alzinfo.org/articles/world-alzheimers-day/
https://www.alz.co.uk/world-alzheimers-month