तालचेर उवर्रक परियोजना

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के अंगुल में तालचेर उर्वरक परियोजना (तालचेर उर्वरक संयंत्र के पुनरोद्धार हेतु) की आधारशिला रखी। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह भारत का पहला कोयला गैसीफिकेशन आधारित उवर्रक संयंत्र होगा।
(b) इस परियोजना की लागत राशि 11000 करोड़ रुपये होगी।
(c) इस संयंत्र में 36 माह में उत्पादन शुरू होगा।
(d) इस संयंत्र को तालचेर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा पुनर्जीवित किया जा रहा है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के अंगुल में ताल्चर उर्वरक परियोजना (ताल्चर उर्वरक संयंत्र के पुनरोद्धार हेतु) की आधारशिला रखी।
  • इस परियोजना की लागत राशि 13,000 करोड़ रुपये होगी।
  • इस संयंत्र से 36 माह में उत्पादन शुरू होगा।
  • यह भारत का पहला कोयला गैसीफिकेशन आधारित उर्वरक संयंत्र है।
  • इस संयंत्र को तालचेर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा पुनर्जीवित किया जा रहा है।
  • नवगठित तालचेर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड गेल (इंडिया) लिमिटेड, राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड और कोल इंडिया लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है। जिसका गठन वर्ष 2015 में किया गया था।
  • इस संयंत्र की प्रतिवर्ष यूरिया उत्पादन की क्षमता 1.27 मिलियन मीट्रिक टन होगी।
  • संयंत्र में फीडस्टॉक के रूप में कोल और पेटकोक का उपयोग करके नीम लेपित यूरिया का उत्पादन किया जाएगा।
  • इस संयंत्र में पेटकोक इंडियन ऑयल की पारादीप रिफाइनरी से लाया जाएगा।
  • 19 सितंबर, 2018 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा तालचेर फर्टिलाइजर (टीएफएल) में गैस आधारित फर्टिलाइजर परियोजना शुरू करने हेतु राष्ट्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड की तरफ से 1033.34 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश करने से संबंधित उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई थी।
  • यह निवेश राशि परियोजना की कुल लागत का 29.67 प्रतिशत होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1546886