विश्वभर के पूंजीगत सामान उत्पादकों और भारत की इस्पात कंपनियों में समझौता

प्रश्न-हाल ही में विश्वभर के पूंजीगत सामान (सीजी) के उत्पादकों और भारत की इस्पात कंपनियों के बीच कितने समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुए?
(a)  15
(b)  20
(c)  25
(d) 38
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 अक्टूबर, 2018 को विश्वभर के पूंजीगत सामान (सीजी) के उत्पादकों और भारत की इस्पात कंपनियों के बीच 38 समझौता-ज्ञापनों (सहमति पत्रों) पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस समझौते से इस्पात क्षेत्र के लिए आयात 39400 करोड़ रुपये कम हो जाएगा।




  • ये समझौते भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित इस्पात सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षरित हुए।
  • इस सम्मेलन का आयोजन इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और मेकॉन के सहयोग से किया गया।
  • राष्ट्रीय इस्पात नीति, 2017 के अंतर्गत वर्ष 2030-31 तक देश में 300 मिलियन टन की इस्पात क्षमता के सृजन का लक्ष्य रखा गया जो मौजूदा समय में 130 मिलियन टन है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1550399